प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अचेत मिले ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गए और अपनी मांगें रखी। हालांकि नायब तहसीलदार के समझाने के बाद परिजनों अंतिम संस्कार के लिए मान गए। लीलापुर थाने के सरायताल मकई निवासी 44 वर्षीय दिनेश वर्मा 16 दिसबंर को सुबह लालगंज के तिनमोहनिया के पास अचेत अवस्था में मिला था। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। सूचना पाकर परिजन पहुंचे और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज के बाद प्रयागराज रेफर किया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान 17 दिसंबर को मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में मृतक के बेटे अंकुश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। 18 दिसंबर को पोस...