गिरडीह, दिसम्बर 18 -- गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के राजाहाता में दो पक्षों के बीच हुए विवाद व गोली फायरिंग मामले में एक पक्ष के बाद दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज करा दी है। दूसरे पक्ष से राजाहाता निवासी आफरीन प्रवीण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में घर पर फायरिंग करने, जबरन घर के अंदर घुसने की कोशिश करने व उपद्रव मचाने समेत अन्य आरोप लगाते हुए 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में राजाहाता निवासी मो सद्दाम, मो सरफुद्दीन उर्फ माधो, मो इरफान, इमरान उर्फ डब्लु, मो नोमान, मो गुफरान, मो अफताब, मो आबिद, जुबेर आलम, मो राज, मो दिलसान, मो लाडला, मो जाबिद, मो चुन्नु उर्फ ताजउद्दीन, मो तोफीक, मो कमरुद्दीन उर्फ कामो, मो नसरुद्दीन उर्फ नासो, मो रुस्तम व मो रज्जन एवं सद्दाम नगर निवासी मो कलाम तथा सब्जी मोहल्ला निव...