नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वह इस समय अपनी चोट से उबर रहे हैं। पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में पैर में चोट लगी थी, जिसके कारण वह थोड़े समय के लिए क्रिकेट से दूर हैं। ऋषभ पंत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिज्जा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 27 वर्षीय पंत को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण पिछली टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी कम हो गई थी। ऋषभ पंत ने वीडियो में कहा, ''आज, मैं आपको दिखाऊंगा कि पिज्जा कैसे बनाते हैं। मेरे साथ सहिए। मुझे लगता है मैं शाकाहारी पिज्जा बनाऊंगा। मुझे शाकाहा...