कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज, संवाददाता। संदिग्ध हालातों में युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और पंचनामा के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि युवती की शादी तय हो चुकी था और इसके लिए परिजन तैयारियां भी कर रहे थे। अचानक उसने यह कदम क्यों उठा लिया इसको लेकर लोगों में चर्चाएं होती रहीं। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की सरायमीरा चौकी के मोहल्ला कृष्णानगर का है। यहां के निवासी आदित्य मिश्रा पुत्र शिवनाथ मिश्रा जूनियर विद्यालय में शिक्षक हैं। जबकि उनकी पत्नी रीता त्रिपाठी भी एक विद्यालय में शिक्षिका हैं। शुक्रवार सुबह पति पत्नी विद्यालय चले गए। जबकि उनकी 25 वर्षीय पुत्री शालिनी मिश्रा घर पर अकेली थी। इस दौरान संदिग्ध हालातों में शालिनी ने...