प्रयागराज, जनवरी 14 -- बक्शी मोढ़ा निवासी फकीरे लाल ने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसकी तहरीर के मुताबिक, 11 जनवरी की रात नौ बजे उसके घर पर गुड्डू निषाद, राजेश निषाद, गोलू निषाद, इंदल निषाद और उनकी पत्नियां व बच्चे लोहे की रॉड व डंडा-लाठी लेकर चढ़ आए और उसके बेटे शहेंद्र निषाद को गाली देने लगे। विरोध पर पूरे परिवार को पीटकर घायल कर दिया। हमले में संपतिया का हाथ टूट गया, परमीला का सिर फट गया और मीना देवी का दांत टूट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...