देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथ रोड, झौंसागढ़ी मोहल्ले में बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा एक घर पर फायरिंग कर देने से घरवाले परेशान हो गए। इस संबंध में पीड़ित शशि शेखर उर्फ बबलु खवाड़े ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करया है। वहीं थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल कर थाना कांड संख्या 15/2026 दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी के अनुसार, घटना 6 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:27 बजे की है। पीड़ित के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश, जिनके चेहरे ढके हुए थे, उसके घर के पास पहुंचे और उसका नाम लेकर बाहर निकलने के लिए गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि दोनों बदमाशों की मंशा जान से मारने की थी। जब पीड़ित घर से बाहर नहीं निकला तो बदमाशों ने उसके घर की ओर तीन राउंड फायरिंग कर दी। फा...