मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा वार्ड 7 के कैलाश शर्मा ने गांव के ही कई लोगों पर घर पर जबरन कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है। उसने घर खाली करने के एवज में मोटी राशि बतौर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित के आवेदन पर गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया गया है। उसने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से जमीन खरीद कर उस पर बने पक्का मकान पर कब्जा कर लिया है। गुरुवार को आरोपी से मिलकर घर खाली करने के लिए कहा तो वे लोग गालीगलौज करते हुए धमकी पर उतर आए। घर खाली करने के एवज में उससे रंगदारी की मांग की गई। उसी दिन देर शाम साइकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां से लौटने के क्रम में आरोपियों ने अरार पुल से तकरीबन तीन किमी आगे घेर कर रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगे। बाद में आरोपी...