गोरखपुर, जनवरी 15 -- एम्स थानाक्षेत्र में जालसाजों ने महादेव झारखंडी टुकड़ा-1 निवासी सुजीत कुमार अग्रहरी से मकान के फर्जी दस्तावेजों के सहारे 36 लाख रुपये हड़प लिया। शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उस मकान को तीसरे व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दिव्यनगर कॉलोनी निवासी दिग्विजय सिंह समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। यह भी पढ़ें- अलाव तापते समय साड़ी में लगी आग, गोमतीनगर की महिला की इलाज के दौरान मौत पीड़ित सुजीत कुमार अग्रहरी ने बताया कि वर्ष 2022 में कलक्ट्रेट कचहरी परिसर में उनकी मुलाकात दिव्यनगर कॉलोनी निवासी दिग्विजय सिंह से हुई थी। दिग्विजय सिंह दो अन्य लोगों के साथ आए थे और उन्होंने आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान संख्या-490 को बेचने की बातचीत ...