बलरामपुर, सितम्बर 20 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर नगर के देवी पाटन रोड पर स्थित हर्रैया तिराहे पर हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण की आड़ में बसे बसायें घरों को तोड़ने की आहट से दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत को ज्ञापन देकर घर को बचाने की गुहार लगाई है। सैकड़ो वर्ष पूर्व से रहने वाले लोगों ने बताया कि हर्रैया तिराहे पर उन लोगों के मकान कई पीढ़ी से बने हैं। जिस पर वे लोग दुकान खोलकर बच्चों के लिए दो वक्त रोटी की व्यवस्था करते हैं। लेकिन ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने के आड़ में शासन प्रशासन की ओर से उन लोगों के बने बनाए मकान को तोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है। कहा कि यदि मकान टूट गया तो वे बेघर हो जाएंगे। अपने घरों को बचाने के लिए हर्रैया तिराहा निवासी गणेश जायसवाल, कृपाल जायसवाल, राजेंद्र यादव, घनश्याम गुप्ता, अरविंद कुमार, अब्दुल अजी...