बरेली, सितम्बर 13 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। शाहजहांपुर में कोतवाली के मोहल्ला हयातपुरा निवासी फैजान ने बारादरी में मोहल्ले के ही बल्लू, मो. अयान और तीन अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई है। फैजान का कहना है कि वह हल्द्वानी में मजदूरी करते हैं और पांच सितंबर को शाहजहांपुर में अपने बहनोई के घर गए थे। भाई ने उनकी शादी मोहल्ले के ही बल्लू की बड़ी बेटी सना से तय कर दी थी। इसके बाद ससुर व ससुराल पक्ष के लोग उन पर अपने घर में रहने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने भाइयों को छोड़कर ससुराल में रहने से इनकार कर दिया। इससे वे लोग नाराज हो गए और फोन पर गाली गलौज किया। शाहजहांपुर आने पर जान से मारने की धमकी दी। दस सितंबर को वह अपने भाई आसिम के साथ शाहजहांपुर से सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लात-घूंसों व डंडे से मारपीट कर सिर फाड़ दिया। ...