मधेपुरा, सितम्बर 4 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।अरार थाना क्षेत्र के पड़ौकिया चकला टोला वार्ड 8 में घर घुस कर बेरहमी से मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण मनोज मंडल का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। घटना बीते रविवार के शाम की बतायी गयी है। जख्मी मनोज मंडल की पत्नी सबीता देवी के आवेदन पर गांव के ही मुकेश मुखिया सहित उसके परिवार के कुल 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि घटना के सभी आरोपी हरबे- हथियार और आग्नेयास्त्र से लैस होकर जबरन उसके आंगन में घुस आए और बिना कुछ पूछे उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। पत्नी और चारों बेटों की नजरों के सामने लाठी-डंडों से प्रहार करने लगे। रोकने पर उन लोगों को लाठी के प्रहार से जख्मी कर दिया। घटना के दौरान कपड़े फाड़ कर महिला को बेनग्न ...