देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव में वृद्ध के घर में घुसकर लूटपाट, मारपीट, तोड़फोड़ और जान मारने की कोशिश को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 70 वर्षीय गोपाल दास , पिता- स्व. ठाकुर महरा ने रमन कुमार, विशाल उर्फ गोल्डी कुमार, विशाल मंडल, बदरी मंडल, टुनटुन मंडल सहित पांच को नामजद बनाया है। जिक्र है कि 13 दिसंबर को पुत्री नमिता देवी और दामाद पप्पू दास बाजार गए हुए थे। उसी दौरान दिन के लगभग चार बजे गांव के कुछ लोग अवैध रूप से एकजुट होकर हथियारों से लैस होकर घर घुस आए। घर में रखी मोटरसाइकिल की डिक्की, हेडलाइट आदि लोहे के रॉड से तोड़ दिया, प्लास्टिक कुर्सियां क्षतिग्रस्त कर दीं और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे व एलसीडी मशीन उखाड़कर ले गए। यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने बक्से में रखे 25 हजार रुपए नकद, ...