पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत बड़ासिंहपुर पंचायत के घूरनी गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आईआरएस कीटनाशी का छिड़काव किया गया। इससे पूर्व कालाजार उन्मूलन तथा आईआरएस किटनाशी छिड़काव सभी घरों में करने हेतु चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जहां में चिकित्सक डॉ. अब्दुल हक मंजर एवं केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि प्रखंड के 21 कालाजार प्रभावित गांवों में आईआरएस सिंथेटिक पायरेर्थराईट 5% नामक किटनाशी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम घूरनी में भी सोमवार से कीटनाशी छिड़काव होने की जानकारी दी। इसलिए अपने घर के सभी कमरों जैसे सोने वाला कमरा, पूजा घर, रसोई घर, गोशाला के सभी दीवारों में कीटनाशी छिड़काव करवा लेने का आग्रह किया। जिससे बालू मक्खी त...