किशनगंज, सितम्बर 16 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि कुपोषण से बचाने को लेकर जिले में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। इस दौरान कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं मुख्य भूमिका निभाएंगी। अभियान के दौरान पूरे सितंबर माह में आंगनबाड़ी केंद्रो में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा अलग-अलग दिन अलग अलग गतिविधियों आयोजित कर लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक करेंगे उसके अलावा घर-घर पोषण के संदेश को पहुंचाया जाएगा। आईसीडीएस निदेशक द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत गतिविधियों को आयोजित करने से संबंधित निर्देश जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसके अंतर्गत जन आंदोलन, समुदाय आधारित गतिविधि व संबंधित विभागों में समन्वय से तय कार्य...