बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो...। इन भजनों की गूंज गणेश महोत्सव पर जिलेभर की गलियों में गूंजती नजर आएंगी। गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर गणपति की आकर्षक मूर्तियों को बनाने का काम कारीगरों ने पूरा कर लिया है। अब इनकी बिक्री लगातार चल रही है। अब तक 300 से ज्यादा प्रतिमाएं बिक्री हो चुकी है। बागपत में इस बार गणपति महोत्सव गणेश 27 अगस्त यानि आज से शुरू होने जा रहा है। यह महोत्सव 10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन बागपत, बड़ौत और खेकड़ा के साथ ही अनेक स्थानों पर गणपति पंडाल सजाए जाएंगे। जहां पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना भक्तिभाव से की जाएगी। इधर गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होने जा रहे गणपति जन्मोत्सव को लेकर मूर्तिकारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। महोत्सव को देखते ...