बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- जिला कार्यालय में योजना को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन गांवों में चौपाल लगाकर कार्यकर्ता लोगों को करेंगे जागरूक फोटो : बीजेपी-बिहारशरीफ के भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को कार्यशाला में शामिल जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को 'जी राम जी' योजना की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देंगे। साथ ही गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे। नेताओं ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यकर्ता हर घर में जाकर लोगों को इसकी विशेषता बताएंगे। विपक्ष सि...