गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। भाजपा महानगर कार्यालय बेनीगंज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 21 जून तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर महानगर स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सलिल विश्नोई ने कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर 9 से 21 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। 13, 14, 15 जून को विशेष जनसंपर्क यात्राएं मंडल स्तर पर निकली जाएगी। संचालन महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने किया। इस दौरान अभियान संयोजक महानगर वीरेंद्र नाथ पांडेय, सह संयोजक निखिल मोटानी, मनोज अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...