मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- औराई, एसं। जिला परिषद भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा एवं घर-घर जनसंपर्क अभियान के लिए बैठक हुई। विधायक रामसूरत राय ने कहा कि किसी भी संगठन के सदस्य व कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा सप्ताह के तहत लोगों घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं से अवगत कराने का आह्वान किया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह, विधानसभा विस्तारक सुनील शुक्ला, आईटी सेल के ट्रेनर दिलीप तिवारी, मंडल अध्यक्ष रोशन शर्मा, महामंत्री चित्तरंजन कुमार, लक्ष्मण कुमार, हरिओम कुमार, आदित्य कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...