नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- एक बड़े स्क्रीन साइज की टीवी एक अच्छा विजुअल एक्सपीरिएंस दे सकती है, लेकिन अगर आपको टीवी का ओवरऑल शानदार एक्सपीरिएंस चाहिए, तो एक शानदार साउंड सिस्टम होना चाहिए। ऐसे में हम आपकी सुविधा के लिए डॉल्बी एटमास साउंडबार की लंबी रेंज लेकर आए हैं, जिन पर सबसे ज्यादा 81 फीसद तक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसकी मदद से आप 74,999 रुपये वाले प्रीमियम साउंडबार को महज 13 हजार रुपये में खरीद पाएंगे। इस होम थिएटर सिस्टम पर 72% की सीधी छूट मिल रही है। ऐसे में अब साउंडबार को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस 525 वॉट का जबरदस्त साउंड आउटपुट और डॉल्बी एटमास आपको एक थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देगा। यह 2.1.2 चैनल का साउंडबार सिस्टम आपके टीवी के ऑडियो को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। साथ ही इस साउंडबार में आपको सबवूफर, 4K HDR सपोर्ट और ...