हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा मंदिर के सामने निचले इलाके में शुक्रवार की देर शाम बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से 16 घंटे के बाद शनिवार की दोपहर डूबे युवक के शव को बाढ़ के पानी से खोजकर निकाला गया। मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के रामचौरा पचपन गांव के निवासी चुलाई राम का 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार था। बताया गया कि अर्जुन कुमार हाजीपुर से मजदूरी कर अपने घर लौट ही रहा था कि दरवाजे के सामने कुछ दूर पहले उसका पैर फिसल गया। इसके कारण बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन कुमार शुक्रवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला थ...