बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- अरनिया थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात ने आग लगा दी। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अरनिया थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी किशन मंगलवार की रात रोजमर्रा की तरह निजी कंपनी में कार्य कर घर वापस आया था। इसके बाद उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। बुधवार की सुबह लोगों ने बाइक में आग लगने की जानकारी उसे दी। किसी अज्ञात ने उसकी बाइक में आग लगा दी थी। बाइक जलकर राख हो गई। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अरनिया थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...