छपरा, जनवरी 13 -- मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी थे मृतक मांझी। मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सोहिल साह का शव मंगलवार को घर के समीप स्थित एक गड्ढे से बरामद किया गया। गड्ढे में शव उपलाने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिटटू राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर मांझी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकालकर जरूरी तकनीकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। रहस्यमय तरीके से गुम हो गए थे वृद्ध घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र संजीत कुमार साह ने बताया की मृतक चलने फिरने मे असमर्थ थे। इसी बीच वे बीते शनिवार की रात्रि से रहस्यमय तरीके से गुम हो गए...