बाराबंकी, जनवरी 15 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के सेमरा गांव में घर के विवाद में दो दिन पहले एक युवक ने अपनी भाभी को पीट दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों व ग्रामीणों ने बचाया। पीड़िता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सेमरा गांव निवासी चंद्रमुखी पत्नी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर के विवाद में उसके देवर विजय कुमार पुत्र स्व. शिवबरन उसे गालियां दे रहा था। उसने इसका विरोध किया तो डंडे से हमला कर उसकी पिटाई कर दी। उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। पीड़िता का आरोप है कि देवर ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर पर जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...