अल्मोड़ा, जुलाई 9 -- रानीधारा में बुधवार सुबह एक बंदर घर के अंदर घुस गया। इससे परिवार जनों में हड़कंप मच गया। चीख पुकार के बाद पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बंदर को भगाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकांश लोग यहां किराए पर रहत हैं। घरों में महिलाएं और बच्चे अकेले होते हैं। आए दिन बदंर उन पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने बंदरों के आतंक से निजात दिलान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...