अमरोहा, जनवरी 21 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर में बेखौफ चोरों ने घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी कर लिया। पुलिस द्वारा पीड़ित चालक को सात दिन तक टरकाया गया। मामले में अब अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छेवड़ा की है। यहां पर रहने वाले राजेंद्र सिंह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बीती 13 जनवरी की रात उन्होंने अपना ई-रिक्शा रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ा किया था। रात में किसी समय चोर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। राजेंद्र सिंह को घटना की जानकारी 14 जनवरी की सुबह उस समय हुई जब वह घर से बाहर निकले। घर के बाहर खड़ा किया ई-रिक्शा गायब देख उनके होश उड़ गए। मोहल्ले में इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन रिक्शे का कुछ पता नहीं चला। पीड़ित राजेंद्र सिंह ने उसी दिन ई-रिक्शा चोरी की तहरीर शहर कोतवाली में दी...