अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के तालसपुर के पास घर के बाहर लघुशंका करने पर टोका तो पीएसी के जवान ने दंपति के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। जिसमें महिला का हाथ टूट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तालसपुर निवासी रुपेन्द्र ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते रविवार की रात एक पीएसी जवान घर के बाहर लघुशंका कर रहा था। इस बात का विरोध किया तो आरोपी जवान आक्रोशित हो गया। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आई पत्नी को पीट दिया। मारपीट में पत्नी का हाथ टूट गया। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी की तस्वीर कैद हो गई। पुलिस की पड़ताल में आरोपी की पहचान हो...