बरेली, नवम्बर 15 -- बरेली। घर के बाहर बैठी बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लवली के परिजनों का कहना है कि पड़ोसी ने घर में ही स्ट्रीट डॉग को पाल रखा है, जिसने यह हमला किया। इस मामले में उन्होंने शिकायत की आरोपी मारपीट और गाली गलौज पर उतारू हो गए। जोगी नवादा ठाकुर द्वार मंदिर निवासी चंद्रपाल पुत्र छत्रपाल ने बताया कि उनकी साढ़े तीन वर्षीय बेटी लवली दरवाजे पर खेल रही थी। उसी समय पड़ोस के रहने वाले का पालतु कुत्ता अचानक आया और हमला कर लहुलुहान कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले की शिकायत कुत्ते के मालिक से की तो उसने अपने साथियों के साथ हमला करने पर उतारू हो गया। आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे। इस मामले में पीड़ित जोगी नवादा चौकी में लिखित शिकायत की है। वहीं घायल ल...