बागपत, जुलाई 7 -- बिनौली थाना क्षेत्र के दोझा गांव में शनिवार की रात वसीम और शहजाद पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हुए पथराव से गांव में अफरा तफरी मच गयी। दोनों पक्षों में तनांवपूर्ण स्तिथि को देखते हुए गांव में पीएससी बल तैनात किया गया। दोझा के वसीम ने बिनौली थाने पर सात के नामजद तहरीर देकर बताया गत कई दिनों से गांव के कई युवक उसके घर के बाहर बैठकर आपत्ति जनक शब्द का प्रयोग कर आपस में गाली गलौज करते हैं। शनिवार की रात उसने उनसे इसका विरोध जताकर उन्हें यहां बैठने से मना कर दिया। आरोप हैं कि इसके बाद छह सात युवकों ने आकर छतों पर चढ़कर उसके घर पर पथराव किया। परिवार के लोगों पर फायरिंग करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी। पथराव के दौरान रब्बान, नाजिम, शमीम, नईम, घायल हुए हैं। पथराव की सूचना पर पुलि...