अमरोहा, सितम्बर 11 -- घर के बाहर फर्श पर गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके साथ मुरादाबाद में रह रहा था। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा कलां निवासी 53 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र रामफूल सिंह बीते पांच वर्ष से मुरादाबाद में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे। बताते हैं कि उन्होंने एक बेटा व एक बेटी गोद ले रखे हैं। बुधवार देर रात सत्यप्रकाश किसी काम से घर से बाहर निकले तभी अचानक फर्श पर गिर गए। हादसे में सत्यप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...