औरैया, जनवरी 1 -- कोतवाली औरैया क्षेत्र के जोगीपुर गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के अनुसार पीड़ित सुशील कुमार निवासी जोगीपुर थाना कोतवाली औरैया 30 दिसंबर 2025 की शाम करीब चार बजे अपने दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही अनेक और रमेश वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनेक और रमेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ...