अमरोहा, सितम्बर 23 -- हसनपुर, संवाददाता। रविवार देर रात नगर के मोहल्ला होली वाला में वंश प्लाजा के नजदीक घर के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। मोहल्ले में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। जानकारी के मुताबिक अमन शर्मा पुत्र गगन शर्मा रविवार रात बाइक से घर लौटे। उन्होंने अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ी कर दिया। अचानक बाइक में आग आग लग गई। बाइक धू-धू कर जलने लगी। मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोगों ने रेत और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन, टंकी में भरी पेट्रोल के आग पकड़ लेने की वजह से कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस व दमकल को सूचना दी गई, तब तक बाइक बुरी तरह जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की व...