रांची, नवम्बर 24 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र के डोडमा गांव निवासी रामकिशोर महतो उर्फ नागु की स्कॉर्पियो (जेएच01एफवाई 1002) चोरी हो गयी। बताया जाता है कि रविवार रात दो बजे के करीब घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो को चोर ले भागे। चोरी की जानकारी रामकिशोर को सोमवार सुबह हुई, जब वह सुबह पांच बजे घर के बाहर निकले। गाड़ी के गायब होने की जानकारी तोरपा थाना पुलिस को दे दी गई है। लिखित आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी सहित विभिन्न तकनीकी माध्यम का सहारा लेकर स्कॉर्पियो की खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...