पीलीभीत, जनवरी 19 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भानडांडी निवासी जुल्फिकार ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह चालक है। वह बरेली जिले के नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक पिछोड़ा निवासी इकबाल की ईको गाड़ी किराए पर चलाता है। 14 जनवरी को शाम छह बजे वह रोजाना की तरह गाड़ी लेकर अपने गांव में ही प्रधान मुश्ताक के घर के सामने टिनशेड के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोरों ने रात के समय चोरी कर लिया। गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज पर प्रधान बाहर आ गए लेकिन तब तक आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...