कन्नौज, दिसम्बर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे के सीएसबी रोड स्थित व्यापारी के घर के बाहर खड़े डंपर को बीती रात चोर चुरा ले गए। पीड़ित व्यापारी ने थाने में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। नगर में डंपर चोरी होने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। वहीं पुलिस कस्बे के तिराहे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। कस्बे के सीएसबी रोड निवासी शरद कुमार पुत्र लक्ष्मीकांत दुबे ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 11 दिसंबर की मध्य रात को समय 1:15 पर घर के बाहर खड़े डंपर को चोर चोरी कर ले गए। जिसकी घटना उसके घर के बाहर खड़े सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तिराहे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। इस घटना से कस्बे के व्यापारियों में दहशत का...