नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Neo Humanoid Robot: अमेरिकी-नॉर्वेजियन रोबोटिक्स कंपनी 1X टेक्नोलॉजीज ने 20,000 डॉलर (करीब 17.63 लाख रुपये) की कीमत का एक ह्यूमनॉइड रोबोट, नियो, लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, नियो घरेलू कामों को खुद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह आपके पर्सनल असिस्टेंट के रूप में भी काम कर सकता है। यह आपका मनोरंजन करने के लिए डांस भी कर सकता है। यह सीढ़ियों पर सामान लेकर चढ़-उतर सकता है। नियो का वजन लगभग 30 किलो है और यह 68 किलो से ज्यादा वजन उठा सकता है। कद काठी से देखने में यह रोबोट इंसानों जैसा दिखता है। इसे न्यूट्रल टोन और मुलायम बुना हुआ सूट पहनाया गया है। यह टैन, ग्रे और डार्क ब्राउन जैसे कलर्स में उपलब्ध है। 1X टेक्नोलॉजीज चाहती है कि यह रोबोट आपके घर में घुल-मिल जाए, न कि एक अलग मशीन की तरह दिखे। इंडियाटूडे की रिपोर्ट के अन...