अमरोहा, अक्टूबर 27 -- रहरा, संवाददाता। पिता के फटकारने से क्षुब्ध बारहवीं की छात्रा ने घर के पीछे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीया युवती को पिता ने शनिवार को घरेलू काम करने के लिए फटकार दिया था। गुमसुम छात्रा देर शाम गांव के बाहरी छोर पर बने घर के पीछे जंगल में चली गई और पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई। काफी देर तक भी वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात घर के पीछे पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में शव को नीचे उतारा गया। रविवार सुबह गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ...