संवाददाता, सितम्बर 24 -- UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अपने ही रात के वक्त अपने ही घर के पीछे गई एक महिला पर किसी अनजान शख्स ने हमला बोल दिया। उस शख्स ने महिला का गला रेत डाला। कलाई पर भी वार किए और रेत दिया। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी। महिला जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवारीजनों ने खुद घर के पीछे जाकर देखा। महिला वहां गंभीर हालत में लहूलुहान पड़ी थी। इसके बाद परिवारवाले आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल के लिए निकले। यह घटना महाराजगंज के बरगदवा क्षेत्र के सेमरहना गांव की है। जानलेवा हमले की शिकार महिला का नाम जुगुलावती है। हमला करने वाले ने उनका गला और कलाई चाकू से रेत दिया है। परिवारीजनों के अनुसार महिला शौचालय की ओर गई थी। इसी दौरान किसी ने चाकू से हमला ...