रांची, अगस्त 27 -- रांची। धुर्वा निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति का चार पहिया वाहन चोरी हो गया। प्रदीप कुमार ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह अपने घर के पास चार पहिया वाहन खड़े किए थे। अगले दिन मंगलवार को देखा कि गाड़ी गायब है। आसपास में खोजबीन की, लेकिन गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि एक व्यक्ति उनकी गाड़ी लेकर जा रहा है, जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस खोजबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...