बदायूं, अगस्त 17 -- घर के पास भारी बाढ़ के पानी में डूबने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उझानी कोतवाली के कछला स्थित पंखिया नगला गांव का है। यहां के रहने वाले शाहरून का चार साल का बेटा रोहन घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने काफी देर बाद जब देखा कि रोहन घर पर नहीं है, तब उन्होंने तलाश की तो वह पानी में डूबा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे शाहरून ने बताया कि उनका चार साल का बेटा रोहन कल शाम घर के बाहर खेल रहा था। घर के...