मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- कोटवा। कोटवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के आमवा गांव में एक नवनिर्मित मकान के भीतर बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के आमवा निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में गिरफ्तार व्यक्ति के नवनिर्मित आलीशान मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मकान के अंदर बने तहखाने में शराब छुपाकर रखी गई थी। इस दौरान कुल 98 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब में अलग - अलग ब्रांड के 180 पीस ट्रेटा पैक तथा 36 पीस बीयर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से सभी शराब को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी अपने घर के अंदर तहखाना बनाकर उसमें शराब का अवैध भंडारण किए हुए था। आरोपी के विर...