विकासनगर, जुलाई 14 -- सेलाकुई क्षेत्र के प्रगति विहार में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। मृतक सेलाकुई क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाता था और किराये के कमरे में रहता था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर मोर्चरी भिजवाया है। परिजनों के पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि प्रगति विहार में एक व्यक्ति अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना में एसएसआई जितेंद्र कुमार साथी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तत्काल 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन तब तक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। बताया कि मौके मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान सलीम अहमद (47) पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मंडोरा थाना नहटौर जिल...