नई दिल्ली, जनवरी 8 -- कहीं बाहर जाते हुए तो आप अपने वॉर्डरोब से सबसे सुंदर कपड़े निकलाकर पहनती होंगी। लेकिन घर का क्या? आप मानें या ना मानें घर में भी प्रेजेंटेबल दिखना उतना ही जरूरी है, जितना कहीं बाहर जाते हुए। घर में आप कंफर्टेबल कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन वो ऐसे होने चाहिए जिनमें आप बेहतर महसूस करें। क्योंकि जैसे कपड़े आप पहनती हैं वो आपके मूड और एनर्जी दोनों पर इंपैक्ट डालते हैं। आपने कुछ गर्ल्स को देखा होगा कि वो घर के कपड़ों में भी इतनी स्टाइलिश लगती हैं। ऐसा नहीं कि वो कुछ अलग पहनती हैं, बस वो बेहतर जानती हैं कि उनपर क्या सूट होता है। अगर आप भी घर के कपड़ों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी कलर ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं।ब्लश पिंक और सॉफ्ट वाइट का कॉम्बो पर्सनल स्टाइलिस्ट आशी वर्मा बताती हैं कि घर के कपड़ों में भी आप वाइब्रे...