रामपुर, दिसम्बर 30 -- दस वर्षीय बालक पर कुत्ते ने घर के आगे हमला कर घायल कर दिया। उसी दौरान पड़ोसियों ने बालक को बचाकर कुत्ते को भगाया। घबराए परिजन घायल बालक को तुरन्त सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने घायल बालक का उपचार किया। परिजन उपचार के बाद बालक को घर ले गए है। सोमवार को नगर के मोहल्ला मस्जिद कोहना निवासी दस वर्षीय अबु हम्माद को घर के पास ही वहां घूम रहें कुत्ते ने बालक पर हमला करके उसको घायल कर दिया। शोर मचने पर पड़ोसियों ने बालक को हमलावर कुत्ते से बचाकर उसको भगाया। इसी दौरान बालक के परिजन भी आ गए वह आनन फानन में बालक को सीएचसी लेकर पहुंचे, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के किया। परिजन उपचार के बाद बालक को घर ले आये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...