नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Logitech Signature Slim Solar+ K980 wireless keyboard in India: अगर आप भी वायरलेस कीबोर्ड की बैटरी चेंज कर करके परेशान हो गए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉजिटेक ने वायरलेस कीबोर्ड की बैटरी बार-बार बदलने का झंझट खत्म कर दिया है। दरअसल, लॉजिटेक ने भारत में सिग्नेचर स्लिम सोलर+ K980 वायरलेस कीबोर्ड लॉन्च किया है। यह कीबोर्ड सूरज की रोशनी और घर के अंदर लगी लाइट्स की रोशनी दोनों से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए लोगी लाइटचार्ज तकनीक का उपयोग करता है, जिससे इसे बिना मैन्युअल चार्जिंग के काम में लिया जा सकता है। दावा है कि कीबोर्ड में 10 साल तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी ने इस कीबोर्ड को सबसे पहले सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...भारत में इतनी है कीमत कंपनी की ऑ...