आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव निवासी शैलेंद्र तिवारी मंगलवार की रात घर के पीछे से चोर खिड़की तोड़ कर मकान के अंदर घुए गए। चोरों ने घर में रखा 70 लाख रुपये के जेवर और 40 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। शैलेंद्र तिवारी के परिवार के लोग मंगलवार की रात सो रहे थे। बुधवार की सुबह उठे तो घटना की जानकारी हुई। घर में बिखरा हुआ सामान देख कर लोगों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...