गोपालगंज, सितम्बर 21 -- सिधवलिया। महम्मदपुर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर माधोपुर गांव में सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सामने शनिवार की रात चोरों ने एक घर की खिड़की तोड़कर करीब 1.20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घर मालिक मेघनाथ साह घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव करसघाट गए थे। पीड़ित मेघनाथ साह ने घटना की जानकारी थाने का आवेदन के माध्यम से दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...