अहमदाबाद, दिसम्बर 15 -- 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपने 14 साल के बेटे को खोने वाली दुखी मां ने कहा कि घर की खामोशी सहन नहीं होती। अब वह ज्यादातर रातें घर के बाहर ही बैठकर बिताती हैं। जबकि पिता का कहना है कि कोई भी मुआवजा उनके बेटे की मौत से पैदा हुए खालीपन को नहीं भर सकता। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 14 साल के आकाश पटनी के परिवार के लिए छह महीने बाद भी समय मानो थम सा गया है। घर की खामोशी सहन न कर पाने के कारण आकाश की मां अब ज्यादातर रातें घर के बाहर ही बिताती हैं। जबकि उनके पिता का कहना है कि कोई भी मुआवजा उनके बेटे की मौत से पैदा हुए खालीपन को नहीं भर सकता। आकाश के पिता सुरेशभाई पटनी ने पीटीआई को बताया कि त्रासदी को हुए सिर्फ छह महीने हुए हैं, लेकिन हमारे लिए ऐसा लगता है जैसे छह साल बीत गए हों। सुरेशभाई अब अपन...