गंगापार, जनवरी 23 -- थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी अन्तर्गत झझरा चौबे कटरा तालाब स्थित घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़ भीतर घुस कर बक्से और सूटकेस में रखा जेवरात चोर उठा ले गये। झझरा चौबे कटरा तालाब निवासी गरुण मिश्रा परिवार के साथ बाहर गये थे। गरुण का कहना है कि गुरुवार को गांव के दुर्गेश ने पांच बजे फोन कर चोरी की जानकारी दी, चोरों ने घर के पीछे रमेश के खेत में चार सूटकेस एक बाक्स का ताला टूटा कपड़ा बिखरा पाया गया। जिसे नारीबारी पुलिस उठा कर घर के पास रखवा दी थी। लिखित सूचना थाने पर दी गई। नारीबारी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...