रांची, जनवरी 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के हटिया ओबरिया निवासी रवि कुमार नायक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत करीब चार लाख रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए। घटना 12 जनवरी की है। इस संबंध में रवि कुमार नायक ने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि वह निजी काम से परिवार के साथ वेल्लोर गए हुए थे। घर की देखभाल की जिम्मेवारी लुकस बोदरा को दी गई थी। 13 जनवरी लुकस बोदरा ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी की घटना हुई है। उसी दिन वह रांची पहुंचे। घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा में रखे सवा लाख नगदी के अलावा सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा के अलावा हार्डडिस्क को भी अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...