मेरठ, दिसम्बर 28 -- मवाना। थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी मनिहार में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर नकदी तथा कीमती जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम खेड़ी मनिहार निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह ने थाना मवाना में तहरीर देकर बताया कि वह 23 दिसंबर 2025 को अपने बेटे विनय के पास मेरठ गया हुआ था। 26 दिसंबर की सुबह जब वह अपने घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर छत पर बने कमरे का भी ताला टूटा पाया गया और सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित के अनुसार जेवरात, अंगूठियां, एक गले की चेन, तीन जोड़ी पैरों की पाजेब, एक जोड़ी कानों के टॉप्स तथा कुछ नकदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...